वेयरहाउस प्रबंधक और ऑपरेटर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए
भंडारण में कम स्टॉक के गेहूं को सही करने के लिए मांगे थे 92 हजार,

वेयरहाउस प्रबंधक और ऑपरेटर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए
भंडारण में कम स्टॉक के गेहूं को सही करने के लिए मांगे थे 92 हजार,
जबलपुर, यश भारत मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन की तिलसानी शाखा में पदस्थ प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों ने वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं के कम स्टॉक को सही करने के एवज में 92 हजार रुपये की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला
दमनीत सिंह, निवासी राधाकृष्ण मंदिर रोड, रांझी, जबलपुर, गुरु नानक वेयरहाउस (हंसापुर पड़वार रोड, तहसील कुंडम, जिला जबलपुर) का संचालन करते हैं। वर्ष 2024 में गेहूं खरीदी के बाद वेयरहाउस में भंडारण किया गया था। एक माह पूर्व जब भंडारित गेहूं का उठाव हुआ, तो स्टॉक में 100 क्विंटल गेहूं की कमी पाई गई। इस गड़बड़ी को सही कराने के लिए तिलसानी शाखा के शाखा प्रबंधक प्रदीप पटले (40 वर्ष) और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन (31 वर्ष) द्वारा 92 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।
आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद 19 फरवरी को लोकायुक्त की टीम ने तिलसानी शाखा कार्यालय में दबिश दी और घूस की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार तहत मामला दर्ज किया है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, निरीक्षक जितेंद्र यादव और लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही।