
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 13 को जारी हुआ शोकॉज नोटिस, 4 निलंबित
जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का प्रशिक्षण 11 व 12 अप्रैल को होगा जिसमें मतदान दलों का गठन किया जाएगा। ये बात जिला निवार्चन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कही है। इसके साथ ही लोकसभ चुनाव को लेकर जहां एक ओर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षण में नहंी आने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होना शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि पहले चरण के प्रशिक्षण में करीब ढाई हजार कर्मचारी आए थे जिनमें 4 कर्मचारी नहीं आए। इसलिए 4 कर्मचारियों को निंलबित किया गया है वहीं 13 कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर शोकॉज नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। कलेक्टर के अनुसार उचित जवाब न मिलने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ०००००००००००००