जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

विवेचना का कला महोत्सव 2 नवंबर से व 31 वां नाट्य समारोह 5 नवंबर से होगा शुरू

राष्ट्रीय नाट्य समारोह में पांच नाटक मंचित होंगे

विवेचना का कला महोत्सव 2 नवंबर से व 31 वां नाट्य समारोह 5 नवंबर से होगा शुरू

जबलपुर, यशभारत।  विवेचना थियेटर ग्रुप का 31 वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह 5 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा। यह विवेचना संस्था का पचासवां साल है। इसलिए 2 नवंबर से 9 नवंबर तक विविध कलाओं के कार्यक्रम होंगे। इसे विवेचना कला महोत्सव  का नाम दिया गया है।

1761719415 WhatsApp Image 2025 10 29 at 11.56.26 AM

याख्यान आदम का सफर-अफ्रीका से आसमान तक

2 नवंबर को स्व शरतचन्द्र तिवारी स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक अभिताभ पांडे का शाम 6.30 बजे व्याख्यान Óआदम का सफर-अफ्रीका से आसमान तकÓ विषय पर शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में होगा।

1761719422 WhatsApp Image 2025 10 29 at 11.56.13 AM

बैंड का गायन वादन 

3 नवंबर को शाम 7 बजे से तरंग प्रेक्षागृह में सुप्रसिद्ध श्री जानकी बैंड का गायन वादन का कार्यक्रम होगा। 4 नवंबर को 7 बजे से तरंग प्रेक्षागृह में कथक प्रसंग के अंतर्गत शालिनी खरे व उनके समूह द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी। 3 व 4 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा प्रायोजित होगा। कला महोत्सव में अवधेश बाजपेयी की पेन्टिंग प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण होगी। आयोजन स्थल में फोटोग्राफ प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी व मुक्ताकाशी मंच पर विविध कलाओं के कार्यक्रम होंगे। ये सभी कार्यक्रम नि:शुल्क हैं।

1761719429 WhatsApp Image 2025 10 29 at 11.56.13 AM (1)

राष्ट्रीय नाट्य समारोह में पांच नाटक मंचित होंगे

विवेचना का 31 वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2025 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा। इसमें मालगुडी डेज,  चोर, गालिब नई दिल्ली में, आपस की बात और मेडबैथ पांच नाटक मंचित होंगे। ये सभी भारत के प्रसिद्ध मनोरंजक नाटक हैं।

विवेचना के 31 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह में इस वर्ष 5 नवंबर को स्वतंत्र थियेटर, पुणे के द्वारा आर के नारायण की सुप्रसिद्ध कृति मालगुडी डेज का नाट्य मंचन अभिजीत चौधरी के निर्देशन में किया जाएगा। 6 नवंबर को एमपीएसडी थियेटर लैब भोपाल द्वारा डारियो फो के नाटक  चोर का मंचन इश्तियाक खान के निर्देशन में किया जाएगा। 7 नवंबर को पीरो?  थियेटर दिल्ली द्वारा सईद आलम के निर्देशन में गालिब नई दिल्ली में नाटक का मंचन होगा। 8 नवंबर को दिनेश ठाकुर के नाटक आपस की बात का मंचन अंक मुम्बई द्वारा प्रीता माथुर के निर्देशन में किया जाएगा। अंतिम दिन 9 नवंबर को रैडनो? एन्टरटेन्मेंट और कारवां मुम्बई द्वारा शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ के आधार पर रूपेश टिल्लू द्वारा तैयार फिजिकल कामेडी मैडबैथका मंचन किया जाएगा।

1761719450 WhatsApp Image 2025 10 29 at 11.56.26 AM (1)

 इस बार के नाट्य समारोह की विशेषता यह है कि ये सभी मनोरंजक नाटक हैं।  

विवेचना कला उत्सव व नाट्य समारोह तरंग ऑडीटोरियम रामपुर जबलपुर में आयोजित होगा। नाटक प्रतिदिन संध्या 7.30 बजे से होंगे। यह समारोह विवेचना और एम पी पावर मैनेजमेंट कं लि केन्द्रीय क्रीड़ा परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित है।
विवेचना की ओर से हिमांशु राय, बांकेबिहारी ब्यौहार, अनिल श्रीवास्तव, मनु तिवारी, अजय धाबर्डे, बदरीश पांडे, चिन्टू स्वामी, दीपा सिंह, इन्दु सूर्यवंशी ने सभी दर्शकों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button