Multai News :-फिटनेस ही सफलता की पहली सीढ़ी है – डॉ हेमंत देशमुख

WhatsApp Image 2023 08 27 at 6.40.52 PM

Multai News :-फिटनेस ही सफलता की पहली सीढ़ी है – डॉ हेमंत देशमुख

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

। Multai News :-एबी फिटनेस क्लब में रविवार दोपहर आयोजित मेन्स ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर प्रथम गुर्जर ने प्रथम पुरूस्कार जीता है। द्वितिय स्थान पर अमर काले तथा तृतिय स्थान पर जतिन गोहे रहे। तीनों प्रतिभागियों को ट्राफी, मैडल एवं नगद राशि मुख्य अतिथि रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेंमत विजयराव देशमुख द्वारा प्रदान किया गया। वहीं अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 27 at 6.40.51 PM

उक्त प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतियोगी शामिल हुए थे जिसमें स्काट, डेड लिफ्टिंग तथा बैंच प्रेस में प्रतियोगियों ने प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन में प्रथम गुर्जर द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 195 किलो वेट उठाकर प्रथम पुरूस्कार हासिल किया। प्रथम पुरूस्कार विजेता प्रथम गुर्जर ने बताया कि उनके द्वारा प्रतियोगिता के लिए जिम संचालक आशिष बर्थे एवं अविश बर्थे द्वारा उन्हे बेहतर प्रशिक्षण दिया गया जिससे वे प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल हुए। जिम संचालक आशिष बर्थे ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य वर्तमान में युवाओं को फिट रखना है ताकि वे नशे से भी दूर रह सकें। उन्होने बताया कि जब तक शरीर स्वस्थ्य नही होगा तब तक आप किसी भी उद्देश्य को पाने में सफल नही हो सकते इसलिए शारारिक सौष्ठव को प्राथमिकता देना युवाओं के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेंमत विजयराव देशमुख तथा संदीप कामड़ी ने कहा कि एबी फिटनेस क्लब द्वारा युवाओं की फिटनेस के लिए शानदार आयोजन किया गया जिससे अधिक से अधिक युवा फिटनेस की तरफ आकर्षित होंगे। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले युवा भविष्य में अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं में भी शामिल होकर नगर का नाम रोशन कर सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5100 रूपए, द्वितिय 2100 रूपए तथा तृतिय 1100 रूपए का पुरूस्कार प्रदान किया गया।

Rate this post