खेलजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

विराट कोहली ने बिहू डांस कर लूटी महफिल, रोहित शर्मा के साथ मैदान पर दिखी गजब की जुगलबंदी!

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जरूर 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा, मगर टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली बिहू डांस कर महफिल लूट गए। हमेशा फील्ड पर एक्टिव रहने वाले और फैंस का मनोरंजन करने वाले विराट कोहली ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भी कैमरे का फोकस हासिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने मैदान पर बिहू डांस तो किया ही, साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी गजब की जुगलबंदी भी देखने को मिली। श्रीलंका ने इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर के आगे टीम इंडिया 208 रनों पर ढेर हो गई।

 

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्ड पर एक्टिव दिख रहे विराट कोहली ने 26वें ओवर में समरविक्रमा का कैच लपका। अक्षर पटेल की चौथी गेंद पर समरविक्रमा आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर गेंद उनके बैट का किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई। कवर पॉइंट की दिशा में खड़े विराट कोहली ने आसानी से इस कैच को लपका। इस कैच को पकड़ने के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा और बिहू डांस करने लगे। कोहली शायद रियान पराग को देखकर यह डांस कर रहे थे।

 

इसके बाद श्रीलंकाई पारी का अंत होते-होते विराट कोहली और रोहित शर्मा की जुगलबंदी देखने को मिली। 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेफ्री वेंडरसे ने मिड ऑफ में शॉट खेलकर एक रन लिया, वहां मौजूद रोहित शर्मा ने विकेट पर थ्रो लगाने की कोशिश की, मगर वह चूक गए। अकिला धनंजय इस थ्रो का फायदा उठाकर दूसरा रन लेना चाहते थे, मगर इस थ्रो को कवर देने के लिए विराट कोहली वहां मौजूद थे। कोहली ने रोहित शर्मा के थ्रो को पकड़ा और समझदारी दिखाते हुए विकेट की ओर दौड़ लगाई और अकिला धनंजय को रनआउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया।

 

श्रीलंका द्वारा मिले 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 97 रन था। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होते ही पूरी टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने अपने 10 विकेट 111 रन के अंदर खोए। जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट लेकर भारत की बैंड बजा दी। उन्हें इस उम्दा परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button