आज पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन है। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री कर ली है। उन्होंने मंगलवार को ग्रुप-बी क्वॉलिफिकेशन राउंड में 89.34 का थ्रो किया। उन्होंने पहले प्रयास में ही गर्दा उड़ा दिया। फाइनल आठ अगस्त को आयोजित होगा। इस बार गोल्ड मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज से है। उन्होंने टोक्यो में गोल्ड जीता था। पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। उन्होंने 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को शिकस्त दी। वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में उतरेगी। भारत जर्मनी को हराकर फाइनल में एंट्री करना चाहेगा। भारत ने हॉकी में आखिरी बार गोल्ड 1980 में जीता था। पेरिस ओलंपिक में भारत ने अभी तक कुल तीन ब्रॉन्ज जीते हैं, जो निशानेबाजी में आए हैं।
विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में एंट्री
विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को 7-5 से करारी शिकस्त दी. अब विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज ही रात 9:45 होगा.
जैवलिन में किशोर जेना बाहर
जैवलिन में भारत के लिए एक निराशा वाली खबर भी सामने आई है. किशोर जेना फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके हैं. उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 80.73 का थ्रो किया.