भदौरा गांव में रेल पटरी पर बैठ गए ग्रामीण, स्टॉपेज को लेकर किया प्रदर्शन.जीआरपी व जिला पुलिस बल तैनात

जबलपुर यशभारत। पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल के शंकरपुर रेलवे स्टेशन के भदौरा गांव में आज सुबह से सैकड़ो की तादात में ग्रामीण एकत्रित होकर रेलवे लाइन में बैठ गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए कटनी सिंगरौली रेल खंड के भदौरा गांव में ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग रखी।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिला की तहसील कुशमी निवासी आनंद सिंह ददुआ द्वारा अपनी समस्याओं/मांगों यात्री एवं स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंटरसिटी एवं शक्त्तिपुंज एक्स. ट्रेन का 01 मिनिट का स्टापेज शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन में दिए जाने की मांग की गई। एवं कि.मी. नंबर 1249/50 के बीच बनाये जा रहे अंडर ब्रिज में पानी भरने एवं भारी वाहनों की आवाजाही में परेशानी होने की समस्याओं को देखते हुए अंडर ब्रिज के स्थान पर ओव्हर ब्रिज बनाये जाने को लेकर आज 30 नवंबर को ग्रामीण जनों द्वारा शक्तिपुंज एक्स. व अन्य ट्रेन को रोककर कुशमी-सीधी रोड रेलवे गेट के पास चक्काजाम आंदोलन प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त आंदोलन के दृष्टिगत जीआरपी थाना कटनी चौकी सिंगरौली के उपलब्ध बल से स्थानीय जिला पुलिस, आरपीएफ से समन्वय कर समुचित सुरक्षा / सतर्कता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त प्रदर्शन की आवश्यक गतिविधियों की वीडियोग्राफी / फोटोग्राफी की जा रही है। उक्त प्रदर्शन की पूरी गतिविधियों से तत्काल व जीआरपी कंट्रोल रूम जबलपुर को सूचित किया जा रहा है।