जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

उपराष्ट्रपति का आगमन कल, इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों के लिए खबर, इसके बाद ही घर से निकलें

जबलपुर, यशभारत। रविवार कल महामहिम उप राष्टपति का जिला जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उपराष्ट्रपति के आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम दौरान प्रात: 08 बजे से व्हीव्हीआईपी के प्रस्थान तक यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

मार्ग व्यवस्था-01. डुमना हवाई अड्डा से राइट टाउन स्टेडियम मानस भवन कार्यक्रम स्थल तक

डायवर्सन व्यवस्था- उपरोक्त मागर्गपर व्हीव्हीआईपी आगमन के दौरान नेहरा कम्पनी, सब पॉवर हाउस, दैनिक भास्कर क्रासिंग, डिलाईट तिराहा, पेंटीनाका, सृजन चौक, कैरब्ज तिराहा, गोलछा अपाटज़्मेंट, नागरथ चौक, घंटाघर, इंकमटैक्स चौक, डा. बटालिया क्रासिंग, रसल तिराहा, विनीत टाकिज क्रासिंग, सिविक सेन्टर चौपाटी, बस स्टेण्ड तिराहा, खंडेलवाल क्रासिंग, भाटिया टायर, सुखेजा टॉवर, दुबे लॉज क्रांिसग, सत्कार होटल क्रासिंग, गौमाता चौक, एमएलबी चौक आदि से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।

मानस भवन कार्यक्रम दौरान इनर डायवर्सन पाइन्ट- एमपीएसआरटीसी क्रासिंग, सूर्याहोटल, दुबे लॉज, सत्कार होटल, सत्य अशोका होटल, गौमाता चौक, एमएलबी स्कूल चौक, हवाघर चौक ,बुनियादी स्कूल क्रासिंग से मानस भवन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा ।

मानस भवन कार्यक्रम दौरान आउटर डायवर्सन पाइन्ट -बस स्टेंड तिराहा, तीन पत्ती चौक,,लोहिया पुल, चंचला बाई कॉलेज,आदित्य अस्पताल,ब्लूम चौक से मानस भवन की ओर आवश्यकतानुसार वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मानस भवन पार्किंग व्यवस्था
व्हीआईपी पार्किंग स्थल
1-एमएलबी स्कूल खेल मैदान,
2-एमएलबी स्कूल परिसर
3-कंगारू किड्स स्कूल रोड
4-एमएलबी चौक से पंकज पैलेस तक रोड के दोनो ओर,
अन्य पार्किंग स्थल- 5-सत्यअशोका होटल से सुहागन आभूषण तक रोड के दोनो ओर,
6-मानस भवन चौक से सत्कार होटल तक,
7-मेट्रो बस डिपो पुराना बस स्टेण्ड,
8-भंवरताल गाडज़्न रोड,

मागर्गव्यवस्था-02. मानस भवन से राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह स्मारक मालगोदाम चौक कार्यक्रम स्थल तक-
डायवर्सन व्यवस्था- उपरोक्त मागर्गपर व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान एमएलबी चौक, गौमाता चौक, लोहिया पुल क्रासिंग, सत्य अशोका होटल , सत्कार होटल, दुबे लॉज क्रासिंग, सुखेजा टॉवर, भाटिया टायर, खंडेलवाल क्रासिंग, पुराना बस स्टेण्ड, सिविक सेन्टर चौपाटी, विनीत टाकिज क्रासिंग, रसल तिराहा, डा.बटालिया क्रासिंग, इंकमटैक्स चौक, घण्टाघर चौक, नागरथ चौक, पुल नम्बर 02, तहसीली चौक, घमापुर चौक, पुल नम्बर 01 आदि से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।

कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- कलेक्ट्रेट चौक से मालगोदाम की ओर।
2- पुल नं. 01 से मालगोदाम की ओर।
3- तहसील चौक पुलिस अधीक्षक कायाज़्लय की ओर।

12 5

 

आईजी ने बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उप राष्ट्रपति प्रस्तावित जबलपुर आगमन को लेकर पुलिस कन्ट्रोलरूम उमेश जोगा (भा.पु.से) अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर द्वारा आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर, सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक , रूडोल्फ अलवारेस (भा.पु.से) सेनानी 6वीं वाहिनी, विनायक शर्मा पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था में लगे राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गयीं । बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लगायी गयी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी, तत्पश्चात उमेश जोगा (भा.पु.से) अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय राजपत्रित अधिकारियों सहित पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदाय किये गये 70 राजपत्रित अधिकारी एवं जिला बल जबलपुर सहित अन्य जिलों एवं बटालियन से उपलब्ध 2500 का बल लगाया गया है।

 

13 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button