अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल बाद आया फैसला, मुख्तार अंसारी दोषी

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट में 32 साल बाद मुख्तार अंसारी दोषी करार दिया है. मामले में दोपहर 2 बजे अंसारी को सजा सुनाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार, 32 साल पुराना यह मामला है. पूर्वांचल में अवधेश राय हत्याकांड का ट्रायल वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था. इस केस में मुख्तार अंसारी और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम नामजद किए गए थे. 3 अगस्त 1991 को अजय राय के भाई अवधेश राय की उनके घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी, जिसमें मुख्तार अंसारी और अब्दुल कलाम नामजद किए गए थे. 32 साल की लड़ाई के बाद आज मुख्तार को दोषी करार दिया गया है.
अब वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट में लगभग 2:00 बजे के बाद दोषियों की सजा का ऐलान होगा. घटना में अजय राय ही मुख्य गवाह थे. उन्हें कई बार जान मारने की मिली धमकी थी. लेकिन वह न्याय के पथ पर डटे रहे. हत्या कांड में उनका पूरा परिवार बिखर गया था. भाई के लिए अजय ने लंबी लड़ाई लड़ी.