
जबलपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार देर रात रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले वेंडर के सहयोगी पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी घायल युवक को जबरन मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गए और डिलाइट स्थित मनमोहन होटल के पास सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मेडिकल अस्पताल से रात में सूचना मिली कि घमापुर निवासी आर्यन कुचबंधिया गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आर्यन का बयान दर्ज किया।आर्यन ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 के कार्नर पर वेंडर समीर के पास काम करता है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त की गाड़ी से मोहल्ले के साथी रंगा के साथ पुल नंबर 1 के पास खड़ा था। तभी वासु और राजा पटैल अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर उससे बहस करने लगे।
हमला और अपहरण
आर्यन के अनुसार वासु और राजा ने जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला किया। जब रंगा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी उसे भी चाकू लेकर मारने दौड़े। जान बचाने के लिए रंगा वहां से भाग निकला। इसके बाद राजा और वासु ने घायल आर्यन को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और डिलाइट के पास मनमोहन होटल के समीप चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घायल आर्यन की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है। आरोपियों वासु और राजा पटैल सहित अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।







