Vastu tips In Hindi घर में हो कोई दोष तो दूर करे इन सरल उपाय से, सुख-शांति धन-संपत्ति आने लगेगी जल्द ही घर में

Vastu tips In Hindi घर में हो कोई दोष तो दूर करे इन सरल उपाय से, सुख-शांति धन-संपत्ति आने लगेगी जल्द ही घर में जी हाँ भारतीय लोगो के घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव किसी भी व्यक्ति विशेष के लिए अच्छा नहीं होता है, नेगेटिव एनर्जी का दुष्प्रभाव इतना गहरा पड़ता है कि व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ता है, आइए जानते हैं घर में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के अचूक उपायों के बारे में बताते है की
Vastu tips In Hindi घर में हो कोई दोष तो दूर करे इन सरल उपाय से, सुख-शांति धन-संपत्ति आने लगेगी जल्द ही घर में

घर के वास्तु दोषों को दूर करने के जानिए अब उपाय
1. यदि आपके घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष है, तो आप अपने घर की अच्छे से सफाई कर लें। उसके बाद हल्दी को घोल लें। फिर उसे पान के पत्ते से घर में हर स्थान पर छिड़क दें। हल्दी की जगह आप गंगाजल का भी उपयोग कर सकते हैं।
2. वास्तु शास्त्र में उस घर को अच्छा माना जाता है, जिसमें रोज सूर्य की किरणें और स्वच्छ हवाएं आती हैं। यदि आपके घर की खिड़कियां हमेशा बंद रहती हैं, तो उससे वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। ऐसे में आप प्रत्येक दिन सुबह कुछ समय के लिए खिड़की और दरवाजे खोल दिया करें।
Vastu tips In Hindi घर में हो कोई दोष तो दूर करे इन सरल उपाय से, सुख-शांति धन-संपत्ति आने लगेगी जल्द ही घर में

3. पूजा स्थान पर बासी फूल, फल या अन्य पूजन सामग्री नहीं छोड़ना चाहिए। प्रत्येक दिन उसका साफ सफाई करनी चाहिए, नहीं तो उससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है। देवी और देवता की आमने सामने तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए. यह भी वास्तु दोष का कारण होता है।
4. आपको लगता है कि घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष है, तो प्रतिदिन पूजा के समय शंख और घंटी बजाया करें. इससे वास्तु दोष और नकारात्मकता दोनों ही दूर होंगे।
5. घर के उत्तर दिशा में हरे पेड़ पौधे रखने या दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में लाल घोड़े के जोड़ों की तस्वीर लगाने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़िए :-
Vastu tips In Hindi घर में हो कोई दोष तो दूर करे इन सरल उपाय से, सुख-शांति धन-संपत्ति आने लगेगी जल्द ही घर में