Vande Bharat Train 2023 एमपी में जल्दी दौड़ेगी ,वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन जानिए पूरी डिटेल्स

Vande Bharat Train 2023 एमपी में जल्दी दौड़ेगी ,वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन जानिए पूरी डिटेल्स
अब आपको वंदेभारत ट्रेन मध्यप्रदेश में भी लेगी एंट्री जून से इसे चलने की सरकार द्वारा चलाने तैयारियां भी हो गयी है।आपको यह बता देते है की यह ट्रेन जबलपुर से भोपाल के बीच में चलेगी। जी हां आपको बता दे की इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो भोपाल से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। और आपको यह भी बता देते है की इस ट्रेन को भोपाल से इंदौर चलने की संभावना भी बताई जा रही है।और जानकारियों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है की इसमें एक वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर से भोपाल के बीच चलाया जायेगा और दूसरी वंदेभारत ट्रेन को भोपाल से इंदौर के बीच चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़े ;-
मारुति-टाटा की किस्मत चमका गई ये कार, कम पैसों में भी बन जाएगी बात जाने की कहती है ये खबर
इसमें पश्चिम के मध्य रेलवे जोन ने इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दी,जिसमे की ट्रेन रवाना होने की तारीख भी 27 जून तय हुई है। आपको यह भी बता देते है की बैठक में यह भी तय हुआ है की यह ट्रेन कितने बजे रवाना होगी।जी हां यह वंदेभारत ट्रेन जबलपुर से भोपाल के बीच सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल से रवाना होगी। और दोपहर दो बजे जबलपुर तक पहुंचेगी। फिर यह जबलपुर से ट्रेन दोपहर ढाई बजे वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी।अभी तक के तो फ़िलहाल में ट्रेन के किराये पर कोई भी डिस्कस नहीं किया गया है।
इन चार स्टेशनों में ही रुकेगी वंदेभारत ट्रेन
आपको जानकारी के लिए बता रहे है की यह ट्रेन कौन -कौन से चार स्टेशन पर रुकेगी जब यह ट्रेन भोपाल से जबलपुर पर आने वाली यह वंदेभारत ट्रेन चार रेलवे स्टेशनों पर ही रुकेगी , जी हां यह चार स्टेशन इसमें होशांगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशन को शामिल किया गया है।लेकिन इसमें से भी रेलवे बोर्ड ने मात्र तीन स्टेशनों के नाम तय किये गए है। जो यह मुख्य इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर हैं।

यह वंदेभारत ट्रेन होशंगाबाद स्टेशन पर भी रोका जाना है। जैसे ही ट्रेन चलने की स्वीकृति मिलते ही जबलपुर रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। और अभी तो वंदेभारत ट्रेन के रैक के मेंटेनेंस पर संशय बना हुआ है। रैक के मेंटेनेंस की तैयारी जबलपुर रेलवे स्टेशन में की गई है, लेकिन यह ट्रेन जबलपुर में महज आधे घंटे के लिए ही रुकेगी। और ऐसा अनुमान किया जा रहा है की भोपाल से तीन वंदेभारत ट्रेन रवाना होने के कारण से संभावना जताई जा रही है की अब रैक का मेंटेनेंस भोपाल में ही किया जाएगा।
यह भी पढ़े;-
Vande Bharat Train 2023 एमपी में जल्दी दौड़ेगी ,वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन जानिए पूरी डिटेल्स







