जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:-नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण:झंडावंदन के बाद ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

जबलपुर,यशभारत। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा शहर तिरंगामय हुआ। शासकीय कार्यालयों से लेकर प्राइवेट स्कूलों सहित अन्य जगहों पर राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा शान से फहराया गया।मंगलवार सुबह से ही शहर में भारत माता की जय के नारे गंंूजने लगे। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में बुधवार सुबह मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय अवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह उपस्थित हुए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान श्री सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में नगरीय अवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए संदेश का वाचन किया और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को नगरीय मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की कड़ी में परेड ग्राउंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर वहां मौजूद सभी आकर्षित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्यों की प्रस्तुतियों के बाद परिसर तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी तुषारकांत विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण:झंडावंदन के बाद ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण:झंडावंदन के बाद ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

मुख्य अतिथि मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज की सलामी एवं संयुक्त परेड के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे भी लगे। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकड़ियाँ, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस बार संयुक्त परेड में “लाड़ली बहना सेना” और कोटवारों की टुकड़ी आकर्षण का केन्द्र ठीक रही। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मॉडल हाई स्कूल के बच्चों के साथ करेंगे मध्यान्ह भोजन

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण:झंडावंदन के बाद ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण:झंडावंदन के बाद ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

मंत्री भूपेंद्र सिंह पुलिस मैदान पर मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के बाद मॉडल हाई स्कूल पहुँचेंगे। मंत्री भूपेंद्रसिंह स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होकर सुरूचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में जगह-जगह जश्न-ए-आजादी का आयोजन होगा और पूरी शान के साथ तिरंगा लहराया जायेगा। इस दिन नगर निगम, जिला पंचायत सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समारोहपूर्वक स्वतंत्रता की वर्षगाँठ मनाई जायेगी। इसी तरह सभी शासकीय अर्द्धशासकीय भवनों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा “राष्ट्रगान” का सामूहिक गायन होगा।

देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया ।
देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया ।

 

स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता श्री प्रशान्त सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत सिंह रूपराह, आशीष आनंद बर्नाड, भरत सिंह एवं श्रीमती जान्हवी पंडित उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा, अमित सेठ, स्वप्निल गांगुली एवं ब्रम्हदत्त सिंह, सभी शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता एवं कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता श्री प्रशान्त सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत सिंह रूपराह, आशीष आनंद बर्नाड, भरत सिंह एवं श्रीमती जान्हवी पंडित उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा, अमित सेठ, स्वप्निल गांगुली एवं ब्रम्हदत्त सिंह, सभी शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता एवं कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button