इस आईटी स्टॉक में नजर आई 25 रुपये की अपसाइड, डीलर्स ने दोनों स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदी

इस आईटी स्टॉक में नजर आई 25 रुपये की अपसाइड, डीलर्स ने दोनों स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदी हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट समिति के बयान के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में वृद्धि देखने को मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट की समिति कहना है की जांच में कोई नतीजा सामने नहीं आया कुछ लोगों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले अडाणी ग्रुप में शॉर्ट पोजिशन बनाई ली थी। वही खराब नतीजों से ग्लैंड फार्म में जोरदार गिरावट देखने को मिली।
इस आईटी स्टॉक में नजर आई 25 रुपये की अपसाइड, डीलर्स ने दोनों स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदी

इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट लगा। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 72.5% गिर गया जबकि आय में भी 28.8% की गिरावटआई है। वहीं आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आया। आज दो स्टॉक्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से टेक महिंद्रा और इंडिया सीमेंट के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता है कहना है कि इस आईटी स्टॉक में डीलर्स ने खरीदारी करने सलाह दी है। Get AF लर्स ने टेक महिंद्रा के शेयर में BTST यानी कि खरीदने के साथ बेचने की एडवाइस दी गयी है। उनका कहना है कि डॉलर के मुकाबले रूपया 83/$ तक लुढ़क गया है। लिहाजा रुपये में आई कमजोरी से IT कंपनियों को लाभ होते नजर आ सकता है। डीलर्स के अनुसार शेयर ये आईटी शेयर 15-25 रुपये तक जा सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एक सीमेंट स्टॉक में दांव लगाने की सलाह दी है। डीलर्स ने आज इंडिया सीमेंट में खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स ने इसमें पोजीशनल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें लक्ष्य के रूप में 200-210 रुपये का स्तर देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक में घरेलू फंड की तरफ से खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। शेयर में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। इसका ओपन इंटरेस्ट 8% घटा है।
यह भी पढ़े :-
इस आईटी स्टॉक में नजर आई 25 रुपये की अपसाइड, डीलर्स ने दोनों स्टॉक्स में कराई बंपर खरीदी