भेड़ाघाट के खैरी बड़ोदा गांव में हनुमान मूर्ति टूटने पर बवाल,
ग्रामीणों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने मौके पर पहंुचकर जप्त की प्रतिमा, जांच शुरू

जबलपुर, यशभारत। हनुमान जन्मोत्सव में गांव से लेकर शहर भर में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। लेकिन भेड़ाघाट के खैरी बड़ौदा गांव में हनुमान प्रतिमा टूटने पर ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। तालाब के पास विराजित प्रतिमा का पूजन-अर्चन करने जब ग्रामीण पहंुचे तो प्रतिमा दो टुकड़ों में पाई जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहंुची और प्रतिमा को जप्त करते हुए मामले को जांच में लिया।
ग्रामीण रामलाल तिवारी ने बताया कि 4 साल पहले गांव में स्थित तालाब के पास हनुमान प्रतिमा को समस्त ग्रामीणों की सहमति से स्थापित कराया गया था। प्रतिमा के देख-रेख और पूजन रोजाना राजेश तिवारी करते हैं। आज सुबह वह हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर घर से पूजन अर्चन करने मंदिर पहंुचे तो प्रतिमा दो खण्डों में पाई जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। मौके पर पहंुचे ग्रामीणों में आक्रोश था उनका कहना था कि किसी शरारती ने यह कृत्य किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर पुलिस ने मामले केा गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।