जिला पंचायत में सदस्यों का हंगामा, परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी नियुक्ति में किया फर्जीवाड़ा

जबलपुर यशभारत। जिला पंचायत कार्यालय में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सदस्यों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सिहोरा परियोजना अधिकारी का फर्जीवाड़ा सबके सामने रख दिया। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ यह बात मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर सहित एक अन्य महिला सदस्य ने जमकर हंगामा किया। दोनों सदस्यों का कहना था कि परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा किया है जो पात्र नहीं थे उनसे पैसे लेकर उनकी नियुक्तियां कराई है।

परियोजना अधिकारी ने पैसा लिया रिकार्डिंग मौजूद है
जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने बताया कि परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू किस तरह से नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा है इसके सबूत फोन रिकार्डिंग है। इस तरह का फर्जीवाड़ा होने नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर जब जिला पंचायत की बैठक में पहुंचे तो कोई मानने को तैयार नहीं था। सुनवाई नहीं होगी तो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अभ्यार्थी भी पहुंचे जिला पंचायत
आंगनबाड़ी सहायक पद के लिए फार्म भरने वाली अभ्यार्थी भी जिला पंचायत पहुंची। सभी ने बताया कि ऐसे लोगों को नियुक्ति की जा रही है जिनके बीपीएल फर्जी, मार्कशीट भी सही नहीं है और इसकी जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत ली गई जिसमें जो दस्तावेज प्राप्त हुए उससे साफ है कि अयोग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा रही है।