इंदौरग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
प्राइवेट स्कूल में हिजाब पहनाने पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, प्रदर्शन

गुना के एक निजी स्कूल में हिजाब पहनी छात्राओं का वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने स्कूल में नारेबाजी की। सूचना मिलते ही तहसीलदार और गुना कैंट थाने के TI मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कराया।
दरअसल, स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने हिजाब पहनकर डांस परफॉर्मेंस दी थी। इसका वीडियो आज सामने आया। हिंदूवादी संगठनों ने बच्चियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में विशेष धर्म का प्रचार किया जा रहा है। स्कूल के संचालक हिन्दू धर्म से आते हैं, इसके बावजूद भी वहां ऐसा कार्यक्रम हुआ।