असुरक्षित मैगजीन भंडारण कक्ष को किया सील, जिला प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
कटनी, यश भारत। ग्राम पौड़ी थाना स्लीमनाबाद में स्थित एस एन संडरसन खदान में भंडार किए गए विस्फोटक पदार्थों के सुरक्षा उपायों और स्थान की प्रशासन और पुलिस ने जांच की। जिसमें सुरक्षित रूप से भंडारित नहीं किया गया था और इस प्रकार नियमानुसार सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने पर मैगजीन कक्ष को विधिवत सीलबंद किया गया और नोटिस दिया गया। प्रशासन के अनुसार इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार विस्फोटक पदार्थों के असुरक्षित एवं अवैध भंडारण की जांच करने हेतु सभी अनुभागों में संयुक्त टीम बनाई गई। स्लीमनाबाद अनुभाग अंतर्गत एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर एवं एसडीएम राकेश चौरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दहिया और तहसीलदार स्लीमनाबाद के साथ मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।