विधायक अभिलाष पांडे के पत्र पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जवाब
कर्मचारियों के हितों के लिए मेजबान संस्था को काम करना चाहिए
जबलपुर यश भारत। देश भर में काम कर रहे 731 कृषि विज्ञान केंद्रों को मजबूत करने और उसमें कार्यरत कर्मचारियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने को लेकर विधायक अभिलाष पांडे द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजा गया था । जिसमें उन्होंने आईसीएआर के अंतर्गत आने वाले केवीके के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं वहीं अन्य केबीके कर्मचारियों को सुविधा देने की मांग की थी। साथ ही साथ डॉक्टर आर एस परोदा समिति की सिफारिश को भी लागू करने की बात कही थी। जिसके जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और मेजबान संस्थाओं के बीच जो हस्ताक्षरित समझौता है उसमें वेतन पूंजी और सामान्य बजट की राशि की व्यवस्था कृषि अनुसंधान परिषद को करना है और इसके अलावा जो अतिरिक्त भक्तों इत्यादि की व्यवस्था है वह मेजबान संस्था करेगी ऐसे में कर्मचारियों के हितों के लिए मेजबान संस्था को कम करना चाहिए।