
जबलपुर यश भारत। जिले के समनापुर थाना अंतर्गत तीन जगह अलग अलग गिरी आकाशीय बिजली गिरने से जहां दो किशोरों की मौत हो गई, वहीं तीस बकरी, पांच बैल की भी मौत होना सामने आया है। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय समनापुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से यहां लगे कंप्यूटर, बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि बिजली गिरने से अंदर मौजूद कर्मचारियों के हाथों से मोबाइल भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। समनापुर थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग साढे चार से पांच बजे के बीच कई जगह आकाशीय बिजली गिरी है। तीन जगह की सूचना मिली है। बताया गया कि ग्राम सिमरधा में आकाशीय बिजली गिरने से जंगल के पास खेत में मौजूद दो किशोरों की मौत हो गई। बिजली गिरने से सिमरधा निवासी अशोक पिता लमठू 16 वर्ष व चक्कू पिता धनीराम 15 वर्ष की मौत हुई है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। इसी तरह समनापुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम बीतनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीस बकरी और पांच बैल की मौत हुई है। ये मवेशी जंगल के पास चर रहे थे। जानकारी लगते ही बडी संख्या में लोगों का जमावडा लग गया। पुलिस सहित राजस्व अमले द्वारा पीडित किसानों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। बताया गया कि महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय में आकाशीय बिजली के असर से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन उपकरण अवश्य क्षतिग्रस्त हुए हैं।