जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ से दो छात्र लापता

जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ से दो छात्र लापता
भोपाल, यशभारत। राजधानी के प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ परिसर से दो छात्रों के रहस्यमय ढंग से लापता होने की घटना सामने आई है। ये दोनों छात्र 12 तारीख की रात से ही लापता हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र 12 दिसंबर की देर रात से ही अपने हॉस्टल या कमरों से गायब पाए गए। जब सुबह उनकी अनुपस्थिति का पता चला, तो स्कूल प्रशासन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
लापता छात्रों के परिजन और अभिभावक स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि यह नवोदय विद्यालय जैसा संस्थान है, जहां कड़ी चौकसी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। “इतनी कड़ी चौकसी और सुरक्षा घेरे को तोड़कर बच्चे रात के अंधेरे में हॉस्टल से कैसे बाहर निकल गए। जिसका जवाब स्कूल प्रशासन को देना होगा।
पुलिस ने शुरू की तलाश
सूचना मिलते ही रातीबड़ थाना पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और छात्रों के दोस्तों व संपर्क सूत्रों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।







