रांझी, माढोताल में धराए गए दो बदमाश : पुलिस ने छापा मारा तो रोते हुए तस्कर बोला- बेरोजगार हूं…क्या करता?

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जहां कुख्यात बदमाश को निक्की को अवैध शराब के साथ बापू नगर से गिरफ्तार किया तो वहीं माढोताल पुलिस ने भी बदमाश अभिषेक को दबोच लिया। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। निक्की को जब पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच तो वह रोते हुए बोला कि बेरोजगार हूं…अब शराब नहीं बेचेगा। पुलिस मामलों की पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार रांझी पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सामुदायिक भवन में अवैध शराब बेंची जा रही है। जिसके बाद टीम ने छापेमार कार्रवाई की तो निक्की सोनकर पिता कृष्णकुमार सोनकर 31 साल निवासी बापू नगर कुप्पों में 60 लीटर मदिरा भरकर बेंच रहा था। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
गोटेगांव से आकर जबलपुर में बेंच रहा था शराब
वहीं माढोताल पुलिस को सूचना मिली कि कटंगी बायपास के पास बड़ी मात्रा में तस्कर, शराब रखकर बेंचने की फिराक में है और ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने गोटेगांव निवासी अभिषेक पटैल निवासी बगासपुर गोटेगांव को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 317 पाव शराब बरामद की है। गौरतलब है कि आरेापी लंबे समय से शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है। जिसकी पूरी की पूरी गैंग है। पुलिस आरोपी को दबोचकर अब गैंग के अन्य फरार सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।