MLB स्कूल की दो नाबालिग छात्राएं गायब : क्षेत्र में हड़कंप , पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
दमोह, यश भारतl दमोह के एमएलबी स्कूल से दो छात्राएं रहस्यमय ढंग से गायब हो गई पहले तो छात्राओं को स्थानीय स्तर पर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गईl मौके पर पहुंची पुलिस बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन , रोड आदि के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अभी तक बच्चियों का कहीं कोई पता नहीं चला है l
जानकारी के अनुसार दमोह के एम एल बी स्कूल से दो नाबालिग छात्रा गायब हो गई परिजनों की माने तो उन्होंने अपनी बच्चियों को स्कूल छोड़ने की बात कही है और जब शाम को स्कूल लेने पहुंचे तो छात्राएं उन्हें नहीं मिली तत्काल ही उन्होंने दमोह कोतवाली में जाके पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने तत्परता से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच जारी कर दी। इस मामले में दमोह कोतवाली टी आई आनंद सिंह ठाकुर ने हमें बताया की बच्चियों की तलाशी के लिए चार टीमें बनाई है और हम आसपास के सी सी टीवी फुटेज की जांच कर रहै है ,इस मामले में स्कूल प्रबंधन की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैl