आई 10 कार से शराब की तस्करी दो पकडाये

जबलपुर यश भारत।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है । इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 153 बॉटल अंग्रेजी एवं 50 पाव देशी शराब का परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनॉक 25 अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया बाईपास से सफेद रंग की आई टेन क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7527 में 2 लडके जिनकी उम्र लगभग 22-25 वर्ष है अवैध शराब परिवहन कर बेचने हेतु ले जा रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान खजरी खिरिया अमन नगर अमखेरा रोड में दबिश दी गयी, जहॉ मुखबिर के बताये नम्बर की कार आते दिखी जो पुलिस के देखकर अमन नगर के अंदर चली गयी, घेराबंदी कर कार को रोका गया, पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम दीपक रजक उम्र 27 वर्ष निवासी डुमना रोड सैनिक सोसायटी मारूति होटल के पास खमरिया तथा चालक के बाजू वाली सीट पर बैठे युवक ने आदित्य साहू उम्र 21 वर्ष निवासी सिद्धबाबा साहू मोहल्ला घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर वाहन के पीछे व डिक्की में थैले में 5 कार्टूनो के अंदर 36 बॉटल बैगपाईपर अंग्रेजी शराब, 47 बॉटल बैगपाईपर व्हिस्की, 35 बॉटल मैगडावल रम, 35 बॉटल 8 पीएम व्हिस्की, 50 पाव देशी शराब रखी मिली। आरोपियो के कब्जे से 153 बॉटल अंग्रेजी एवं 50 पाव देशी शराब एवं 2 मोबाईल तथा आई टेन कार जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।