पति से परेशान होकर पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ किया सामूहिक सुसाइड : नदी में कूद कर दे दी जान
सुसाइड नोट में लिखा- पति करता था परेशान

ग्वालियर यश भारत| ग्वालियर में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब डबरा में मां ने पति से परेशान होकर तीन बच्चों के साथ सिंध नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया जिसकी वजह घर का क्लेश सामने आया है। कोई अंदाजा नहीं लगा सका कि परिवार किस कदर तनाव में था। सामूहिक सुसाइड से पहले पूरे परिवार ने धूमेश्वर धाम पर भगवान शिव के दर्शन किए। सिंध नदी के झरने के पास 2 घंटे तक साथ बैठे रहे।
छोटी बेटी ने मोबाइल पर आखिरी सेल्फी ली। इसके बाद मोबाइल बैग में छोड़कर खुदकुशी कर ली। इन सभी पॉइंट की पुष्टि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, छात्रा के मोबाइल के रिकॉर्ड से हुई।
महिला ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘पति बीजेपी का कार्यकर्ता होने पर हमें धमकी देता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। मायके से पैसे लेकर आने के लिए मारपीट करता है।’ बताया जा रहा है की रेस्क्यू टीम को बच्चों के साथ मिल चुके हैं लेकिन महिला की तलाश जारी हैl
कल्याणी गांव की रहने वाली ममता (47), बेटी अंशु उर्फ भावना (21), भूमिका उर्फ भूमि (17) और बेटे किट्टू जाटव (14) ने सुसाइड कर लिया था। 15 अक्टूबर से सभी लापता थे। 16 अक्टूबर को सिंध नदी किनारे बैग में सुसाइड नोट मिला था।