कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

नान इंटरलॉकिंग के चलते फिर ट्रेनें हुई निरस्त; नर्मदा, विंध्याचल, प्रयागराज-इटारसी, भुसावल-कटनी एक्सप्रेस पर पड़ा असर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए एक बार फिर ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। अधोसंरचना विकास कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल के इटारसी-जबलपुर रेलखण्ड के भिटौनी स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त, आंशिक निरस्त एवं ठहराव निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे गाड़ी संख्या 06619-06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 15 जनवरी से 17 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह 11273 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 14 जनवरी से 17 जनवरी तक, 11274 प्रयागराज छिवकी इटारसी एक्सप्रेस 15 से 18 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 19013-19014 भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 14 जनवरी से 17 जनवरी तक ट्रेन इटारसी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरजिनेट होगी यानी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 15 से 17 तक, गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 14 से 16 तक दोनों दिशाओं में भिटौनी स्टेशन पर ठहराव निरस्त रहेगा। 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 तक, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 15 से 17 जनवरी तक दोनों दिशाओं में भिटौनी स्टेशन पर ठहराव निरस्त रहेगा।

इसी तरह गाड़ी संख्या 11273-11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को पूर्व में निरस्त करने का निर्णय लिया गया था, जिसे संशोधित करते हुए इस ट्रेन को जबलपुर में शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 14 से 17 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी 13 से 16 जनवरी तक दोनों दिशाओं में जबलपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरजिनेट होगी यानी इटारसी-जबलपुर-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu