इंदौर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, घंटों पहियों में फंसे रहे
इंदौर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, घंटों पहियों में फंसे रहे
इंदौर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, घंटों पहियों में फंसे रहे
लापरवाही से चला रहे निगम के डंपर ने ली टक्कर, पत्नी ने हौसला बढ़ाया, जेसीबी और जैक की मदद से निकाला गया
इंदौर: इंदौर में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना में नगर निगम के एक डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को बुरी तरह रौंद दिया। जिंसी चौराहा के पास हुए इस हादसे में दंपती एक्टिवा सहित डंपर के पहियों में फंस गए, जिससे उनके पैर बुरी तरह जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और बिना साइड दिए मुड़ गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल दंपती की पहचान तेजस (31) और रीनल (30) गुप्ता के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं और कंपनी सेक्रेटरी हैं। रीनल का मायका इंदौर के शिक्षक नगर में है और वे कुछ दिनों से यहीं आए हुए थे। रविवार दोपहर वे आइसक्रीम लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
दंपती के पहियों में फंसे होने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें निकालने के लिए पहले जेसीबी बुलाई गई, लेकिन उससे डंपर को उठाया नहीं जा सका। इस दौरान दर्द से कराहते पति को देखकर पत्नी रीनल ने उनका हाथ थामे रखा और ढांढस बंधाते हुए कहा, “आप घबराना मत, अभी हमें बाहर निकाल लेंगे।” आखिरकार, लोगों ने जैक मंगवाकर डंपर को ऊंचा किया और बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल तेजस और रीनल को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दोनों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और वे फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से खड़े रहने वाले ई-रिक्शा को भी जिम्मेदार ठहराया है, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में यातायात व्यवस्था और नगर निगम के वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।