Toyota की इस शानदार SUV अब दी जा रही है आधी ही कीमत, 18.76 Kmpl के माइलेज और दमदार फीचर्स

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Toyota की इस शानदार SUV अब दी जा रही है आधी ही कीमत, 18.76 Kmpl के माइलेज और दमदार फीचर्स मार्केट में बढ़ती SUV गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए Toyota नई SUV गाड़ियां मार्केट में पेश की हैं। साथ ही अब इस सेगमेंट में आपको काफी गाड़ियां नजर आ सकती हैं। अब Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट पर चर्चा चल रही है, क्योंकि यह गाड़ी दमदार परफॉर्मेंस और 18.76 Kmpl का माइलेज प्रदान करता है।
Toyota की इस शानदार SUV अब दी जा रही है आधी ही कीमत, 18.76 Kmpl के माइलेज और दमदार फीचर्स

Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट में सभी फीचर्स
आपको बता दे की एक SUV गाड़ी होने में आपको कंफर्ट के ढेरों सारे फीचर्स शामिल किये गए हैं जिसमें पावर स्टीयरिंग, हीटर, एयर कंडीशनर, पावर बूट, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर विंडो के साथ साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, लाइट और ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, सीट हेड्रेस्ट, नेविगेशन सिस्टम, की लेस एंट्री, वॉइस कमांड तथा ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।
यह भी पढ़े :-Mahindra XUV300: Creta और Brezza का घमंड चूर करने आई अब महिंद्रा की धाँसू कार, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन

Toyota Urban Cruiser के Premium AT के इंजन
हम Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट में इसमें आपको 1462 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया है। जो 103.26 bhp की पावर तथा 138 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5 सीटर SUV गाड़ी है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस गाड़ी में आप एक बार में 48 लीटर तक अधिकतम फ्यूल डलवा सकते हैं।

Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट की जाने कीमत
आप अभी Toyota Urban Cruiser के Premium AT वेरिएंट को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 11.73 लाख़ रुपए दी जा रही है। साथ ही आपको यही गाड़ी अभी cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी में मात्र ₹5,00,000 में दी जा रही है।