WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुर

खिलौना दुकान को बना दिया अवैध पटाखा गोदाम

क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप, बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद 

 

 

IMG 20231104 210437

जबलपुर। दीपावाली आने के पहले ही शहर भर में व्यापारियों द्वारा अवैध और नियम विरुद्ध तरीके से पटाखों के गोदाम बना लिए हैं। हालात यह है कि कई गोदाम तो ऐसी घने आबादी वाले और व्यापारिक क्षेत्रों में बनाए गए है कि जहां अगर हादसा होता है कि तो बड़ी दुर्घटना होना तय है। गलगला गुरंगी क्षेत्र में भी व्यापारियों द्वारा ऐसे ही अवैध रूप से पटाखों का स्टाक जमा कर खिलौने की दुकानों को गोदाम में तब्दील कर दिया था। शनिवार को कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गुरंदी बाजार की दो दुकानों में छापेमार कार्यवाही की गई। कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस टीम को जांच के दौरान दुकानों में बड़ी मात्रा में पटाखे का स्टाक बरामद हुआ है, जिनकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अवैध रूप से स्टाक किए 40 बॉक्स किए जब्त

जानकारी अनुसार छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक दुकान से अवैध रूप से स्टाक किए पटाखे के 40 बाक्स और एक अन्य दुकान से भी बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरंदी, गलगला, मुकादमगंज इतना घना क्षेत्र है कि जहा अगर कभी कोई अग्नि दुर्घटना होती है तो वहां दमकल विभाग की गाडिय़ां घुसना तक मुश्किल होगा। जानकारी हो कि इसी के चलते पूर्व में गुरंदी से अवैध पटाखा गोदामों और पटाखा बाजार को बंद करवा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu