प्रकृति की गोद में बैठकर पर्यटक उतारेंगे थकान, ले सकेंगे चाय की चुस्कियों का आनंद.. प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में पर्यटकों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

यशभारत, भोपाल। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में सैर के लिए आने वाले पर्यटक अब प्राकृति की गोद में बैठकर थकान उतार सकेंगे साथ ही चाय की चुस्कियों का आनंद ले सकेंगे। पहली बार मढ़ई में पर्यटकों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मढ़ई को उन्नत पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित किया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक चाय की चुस्कियों के साथ प्राकृतिक नजारा लेंगे साथ ही अपना समय काट सकेंगे। जंगल सफारी के लिए जाने के लिए भी इंतजार नहीं करना पडेगा।
स्मारिका भवन को तैयार किया जा रहा
स्मारिका के जरिए सतपुडा टाइगर रिजर्व की खूबियों की जानकारी भी उपलबध कराई जाएगी। इसके लिए स्मारकिा भवन भी प्रारंभ किया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को अनूठा अनुभव देने के लिए इस भवन का डिजाइन किया गया है। मढई में उन्नत र्प्यटन केंद्र का प्रारंभ एपीसीसीएफ वन्यजीव एल कृष्णमूर्ति की उपस्थिति में किया गया है। एक साल पहले सतपुडा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने विजन तैयार किया था। उसी विजन के तहत ही मढ़ई को विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों के लिए नए टिकट काउंटर भी खोला जा रहा है ताकि यहां पर टिकट लेने में समय ज्यादा ना लगे।
देनवा बैकवाटर के तट पर कर सकेंगे आराम
नर्मदा की सहायक नदी देनवा के बैक वाटर क्षेत्र में पर्यटक आराम कर सकेंगे साथ ही यहीं से जंगल की सफारी के लिए जा सकेंगे। स्थानीय कलाकारों की मदद से जगह को तैयार किया गया है। गौरतलब है कि सात माह में यहां पर बिक्री तीन लाख रुपए से बढकर 27 लाख रुपए हो गए है। सतपुडा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा के मुताबिक पर्यटकों को सुविधाएं उपलबध कराने के लिए मढ़ई को विकसित किया गया है। पर्यटन के क्षेत्र में मढई का विशेष स्थान है। हर साल सैलानी यहां पर पहुंच रहे हैं। अन्य सुविधाओं को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। राजधानी भोपाल से करीब 125 किमी दूर मढ़ई में देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं।







