Top Multibagger Stocks ऐसा शेयर कभी नहीं देखा कुछ ही दिन में 618 रुपये बन गए दो लाख निवेशक हुए मालामाल
Top Multibagger Stocks ऐसा शेयर कभी नहीं देखा कुछ ही दिन में 618 रुपये बन गए दो लाख निवेशक हुए मालामाल आपको इस शेयर बाजार के जानकारी के लिए बता देते है की इस बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है फिर भी लोग आजमाने के लिए इस बाजार में निवेश करते है। आपको यह शेयर लॉन्ग टर्म के साथ शार्ट टर्म में भी मालामाल कर देता है जी हां कई बाजार तो ऐसे भी होते है जो की आपको रोड पर ला लेते है और कुछ शेयर तो ऐसे होते है जो की आपको मालामाल कर देते है। इसलिए जब कोई शेयर को खरीदते है तो उससे पहले आपने सलाहकार की मदद से डिटेल्स को जान लेना चाहिए। आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बता रहे है जो की अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। इस शेयर में पिछले कुछ दिनों में बड़ा उछाल भी देखा गया है। जो की AMTD डिजिटल कंपनी का है।
जुलाई में बाजार में किया था डेब्यू
आपको बता है की इस शेयर के बारे में तो अभी ज्यादा लोगों को जानकारी भी नहीं पता है। और इस शेयर ने ऐसा कम समय में अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है जिसकी आप कल्पना कर सकते है। जी हां इस कंपनी के शेयर ने 15 जुलाई को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अपना डेब्यू किया था। और यह उस समय AMTD डिजिटल के कंपनी का इश्यू प्राइस करीब 618 रुपये रहा था। परन्तु यह शेयर में कुछ ही दिनों में बम्फर उछाल को देखा गया है। और इस शेयर की मंगलवार को कीमत 2,02,728 रुपये पर चढ़ गया था। जी हां और ऐसे ही कुछ ही दिनों में कंपनी के शेयर में 32,600 फीसदी की तेजी को देखा गया है।
ये है बंपर उछाल की वजह
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की इस कंपनी के स्टॉक में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है। और गुरुवार को यह शेयर 1,100 डॉलर पर बंद हो गया है। जी हां और ये अभी के समय में भी अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 14,400 फीसदी ऊपर ही है।
इस शेयर बाजार में इन्वेस्टर्स मौजूदा समय में रूस यूक्रेन युद्ध, महंगाई और मंदी की उम्मीद को लेकर के बेहद परेशान हैं। और ये शेयर ऐसे में इन्वेस्टर्स के लिए एक उम्मीद की किरण है। और आपको ये भी बता देते ही की इस शेयर बाजार को जानने वाले कुछ जानकारों का ऐसा मानना है की कंपनी के शेयरों के इस बड़े उछाल के पीछे कारण मीम स्टॉक्स हैं। जी हां और यह मीम स्टॉक्स वह शेयर हैं, जो की सोशल मीडिया के द्वारा इन्वेस्टर्स के बीच में बेहद लोकप्रिय हो जाते हैं।
यह भी पढ़े;-
Multibagger Stocks ऐसा शेयर कभी नहीं देखा कुछ ही दिन में 618 रुपये बन गए दो लाख निवेशक हुए मालामाल