
जबलपुर, यशभारत। टमाटर की आवक घटने से सर्दी में टमाटर के दाम सुर्ख हो रहे हैं। प्याज के रेट भी लोगों के आंसू निकाल रहे हैं। गली मोहल्ले और कालोनियों में खुली सब्जियों की दुकान पर प्याज टमाटर के भाव 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई थी, इसीलिए आवक घटी है इस कारण रेट बढ़े हैं।
सब्जी मंडी के थोक विक्रेता बताते हैं कि इस माह के अंत तक प्याज टमाटर के भाव घटने की संभावना है। विवाह मुहूर्त के सीजन का भी सब्जियों पर असर पड़ा है। प्याज की मांग बढ़ी तो इसके भाव 60 रुपये से नीचे नहीं आ रहे हैं। टमाटर के भाव भी नीचे नहीं आ रहे हैं। सर्दियों के समय हरी सब्जियों की अच्छी फसल होती है, इसलिए हरी सब्जियों की आवक तेजी से बढ़ रही है, हरी पत्तेदार सब्जियां में हल्की मंदी देखने को मिल रही है। इन सब्जियों के दाम भी औसतन 20 से 40 रुपये किलो है। सब्जियों का राजा आलू जो अक्सर दस रुपये किलो मिल जाता है, नया आलू 50 रुपये किलो मिल रहा है। मंडी में नए आलू की कीमत 32 रुपये किलो है।
ऐसे में सब्जी का एक थैला 500 से 800 रुपये का पड़ रहा है। सब्जी विक्रेता ने बताया कि अभी प्याज, टमाटर, आलू के भाव तेज चल रहे हैं। थोक में सब्जियां सस्ती हैं, लेकिन कालोनियों और अन्य बाजारों में सब्जी महंगी हो जाती है। आवक कम होना भी एक कारण है।