देश

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में आफत बनकर बरसेंगे मेघ, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया रेड अलर्ट,जानिए वेदर अपडेट

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भारत में मानसून की एंट्री के साथ ही मॉनसून ने कहर मचा दिया है और कई राज्यों में मॉनसून जमकर हो रहा. बारिश के वजह से आप लोगों की परेशानियां भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. महाराष्ट्र बिहार यूपी समेत कई जगहों पर भारी बारिश के वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है.

अगले 24 घंटे में यूपी बिहार महाराष्ट्र गुजरात सहित कई जगहों पर भारी बारिश होने वाली है और मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश के वजह से आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ सकती है इसलिए मौसम वैज्ञानिकों ने सब को अलर्ट कर दिया है.

राज्य में रांची समेत अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के बाद मानसून की सक्रियता में तेजी आएगी. कुछ दिन ज्यादा बारिश होने के बाद मानसून शिथिल पड़ गया है. 2-3 दिनों के विराम के बाद अब राज्यभर में फिर बारिश होगी. एक बार फिर मौसम अपना करवट बदलेगा. 4 जुलाई के बाद फिर काले बादल छाएंगे और झमाझम बारिश होगी. रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे राज्य में 24 घंटे बाद मानसून सक्रिय हो सकता है. झारखंड के कई जिलों में 6 से 15 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी.

इन चार जिलों भारी बारिश के अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान संताल के चार जिलों साहिबगंज, गोड्डा, दुमका और पाकुड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के संताल परगना प्रमंडल में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश साहिबगंज (राजमहल) में 198 मिमी में दर्ज की गई.

Also Read:JABALPUR NEWS- बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर,युवक हुए घायल ट्रक चालक मौके से फरार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu