महिला मित्र के सामने रौब झाडऩे एमबीए छात्र ने पूर्व विधायक के चौकीदार को रिवाल्वर दिखाकर डराया, चार हवाई फायर किए

महिला मित्र के सामने रौब झाडऩे एमबीए छात्र ने पूर्व विधायक के चौकीदार को रिवाल्वर दिखाकर डराया, चार हवाई फायर किए
-इनोवा गाड़ी से महिला मित्र के साथ घूमने पहुंचा था आरोपी छात्र
भोपाल, यशभारत।
कैरवा डेड रोड पर एक ठेकेदार के एमबीए छात्र ने अपनी महिला मित्र के सामने रौब झाडऩे के लिए पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा के चौकीदार को डराने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तोबतोड़ चार हवाई फायर कर दिए। दरअसल, छात्र अपनी महिला मित्र को इनोवा गाड़ी से घूमाने पहुंचा था, जहां पर वे दोनों पूर्व विधायक के फार्म हाउस के पास सूनसान रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर बातें कर रहे थे, इस बात पर चौकीदार ने अपत्ति जताई, जो आरोपी को नगावार गुजरी और उसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली है।
रातीबड़ थाना के एसआई रमेश सिंह ने बताया कि गोवर्धन गौर पुत्र खिलान सिंह(48) पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा के कैरवा डेम रोड स्थित फार्म हाउस पर पिछले 20 सालों से चौकीदारी करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। कल दोपहर करीब डेढ़ बजे चौकीदार ने फार्म हाउस के कच्चे रास्ते पर सूनसान स्थान पर एक इनोवा गाड़ी को खड़ी देखा और गाड़ी के पास पहुंचा। जिसमें एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था। जब चौकीदार ने उसे बताया कि इस स्थान पर यूं खड़े रहने की मनाही है और जाने को कहा तो गाड़ी में सवार युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाते हुए चौकीदार को डराया-धमकाया और एक हवाई फायर कर दिया। इसके बाद उक्त युवक रिवाल्वर लेकर गाड़ी से उतरा और फिर एक के बाद एक तीन हवाई फायर कर दिए। इससे डरा चौकीदार दौड़ कर फार्म हाउस के अंदर चला गया। इसके बाद उसने पूर्व विधायक व फार्म हाउस के मालिक जितेन्द्र डागा को सूचना दी और थाने पहुुंच कर शिकायत की थी। पुलिस ने इनोवा गाड़ी एमपी 09 वीडी 7833 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने इनोवा के नंबर के आधार पर जांच कर राजवैध कॉलोनी कोलान निवासी इंद्र प्रकाश शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा(27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता मुकेश ठेकेदार हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर की जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







