तीन हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान – सभी प्रवेश मार्गों पर निगरानी शुरु

तीन हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान
– सभी प्रवेश मार्गों पर निगरानी शुरु
भोपाल यशभारत। महिला सशक्तिकरण का आयोजन 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। तीन हजार पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को कमिश्रर हरीनारायण चारी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। कमिश्रर ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े अहम निर्देश दिए।
शहर के सभी आउटर नाकों को सील कर दिया गया है। जांच के बाद ही बाहरी वाहनों को शहर की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। इसी के साथ ही भोपाल की सभी होटल, लाज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सघन चैकिंग अभियान भी शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा भोपाल में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा जिम्मा इस बार महिलाओं को सौंपा जा रहा है। सम्मेलन की खास बात यह होगी कि पूरी व्यवस्था महिलाओं के हाथों में होगी। मंच संचालन से लेकर भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक, मीडिया और सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाएं ही संभालेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर परिधि में ड्रोन, हाट एयर बलून व सहित अन्य फ्लाईंग आब्जेक्ट उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति एसपीजी की बिना अनुमति ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







