जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
ओएफके में टंगस्टन चुराने के मामले में तीन निलंबित 7माह पूर्व पदोन्नति के बाद भी जमे थे सुरक्षा विभाग में

जबलपुर यशभारत।विगत दिनों खमरिया में टंगस्टन राड चुराते पकड़े गए संतोष गौड़ नामक कर्मचारी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।खमरिया के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ के बाद दो और नाम सामने आए हैं जिसमें संतोष गौड़ ने गैंग के दो कर्मचारियों के नाम उगले हैं उनमें नरेश मीना और कमल कांत कुरील हैं जो सुरक्षा विभाग में दरबान थे।तीनों को औद्योगिक कर्मचारी के रूप में सात माह पहले पदोन्नत किया जा चुका था।लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से वे अभी भी सुरक्षा विभाग में जमे थे।फिलहाल तीनों कर्मचारियों को खमरिया प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।सूत्रों के अनुसार अभी छोटी मछलियां ही पकड़ी गई हैं।बड़े मगरमच्छ अभी पकड़ से बाहर हैं।देर रात तक पुलिस सुरक्षा विभाग से पूछताछ कर रही है।