जबलपुरमध्य प्रदेश
तीन बदमाशों ने मिलकर मारी चाकू:घर के बाहर टहलने के दौरान हुआ था वाद-विवाद, तीनों आरेस्ट

जबलपुर में युवक के ऊपर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाशों को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला 24 मई देर रात का है। जहां केवट मोहल्ला निवासी अजय कुमार केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के नजदीक दुर्गा मंदिर के पास टहल रहा था। इसी दौरान तीन बदमाश आए और वाद विवाद करने लगे। जिसके बाद तीनों बदमाशों ने चाकू निकाली और उस पर हमला कर फरार हो गए थे।घटना के बाद युवक को गंभीर चोटे आई थी।
अजय कुमार केवट को चाकू से वार करने के मामले में आज 20 वर्षीय शुभम बिरहा, गगन बिरहा सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर किया गया है। जिन्होंने युवक को चाकू मारना कबूल किया है। शुभम बिरहा और गगन बिरहा आदतन बदमाश है। जिनके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं।