1 नवंबर को मप्र हाईकोर्ट में तीन जज लेंगे शपथ
जबलपुर,यशभारत। देश के अन्य उच्च न्यायालयों से स्थानांतरित होकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट आ रहे तीन न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह एक नवंबर को आयोजित होगा। हाईकोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन जज शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आ रहे जस्टिस राजमोहन सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट से आ रहे जस्टिस राजेंद्र कुमार चतुर्थ व आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से आ रहे जस्टिस दुपल्ला वेंकट रमण शपथ लेेने जा रहे हैं। जिन्हें मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ तीनों को शपथ ग्रहण कराएँगे।
अब जज की संख्या बढ़कर 34 होगी
विदित हो कि राष्ट्रपति की अनुमति के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग ने पिछले सप्ताह तीनों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की थी। वर्तमान में मप्र हाईकोर्ट में कुल 53 स्वीकृत पदों के मुकाबले महज 31 जज कार्यरत हैं। तीन नए जज आने के बाद यह संख्या बढ़कर अब 34 हो जाएगी।