भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में आबकारी की तीन टीमों ने की छापेमारी, 25 मामले दर्ज

भोपाल में आबकारी की तीन टीमों ने की छापेमारी, 25 मामले दर्ज
​भोपाल। राजधानी में अवैध मद्यपान के खिलाफ अभियान चलाकर आबकारी की तीन टीमों ने शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट, होटलों और ढाबों पर दबिश देकर कुल 25 प्रकरण दर्ज किए।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी नगर क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने ‘एटमॉस्फियर रेस्टोरेंट पर धावा बोला। जिसमें टीम ने मौके से 15 बियर और व्हिस्की की बोतलें ज़ब्त कीं और 04 प्रकरण दर्ज किए। वही संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के परिसर का उपयोग मद्यपान के लिए किए जाने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36(अ) एवं 36(ब) के तहत अलग से प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

ba21c47d fe9b 44d9 b590 6e18ad562db4


​रायसेन रोड से लेकर बैरागढ़ तक कार्रवाई
​नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया ने बताया कि ​रायसेन रोड एवं कोकता क्षेत्र: हाईजैक, जेके रिसॉर्ट, श्यामियाना, आचमन रेस्टोरेंट सहित कई ठिकानों पर छापे मारकर 08 प्रकरण दर्ज किए गए है। वही लालघाटी एवं बैरागढ़ क्षेत्र: मोक्ष, वाटर विले जैसे प्रतिष्ठानों पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(अ) व 36(ब) के अंतर्गत 13 प्रकरण कायम किए गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button