जीआईएफ में तीन कर्मचारी नेता सस्पेंड : 29 जुलाई को होने वाले वक्र्स कमेटी चुनाव रद्द
जबलपुर यशभारत। जीआईएफ में प्रबंधन और कर्मचारी नेताओं के बीच हुए कतिपय विवाद के बाद जहां तीन कर्मचारियों का सस्पेंड कर दिया गया है वहीं 29 जुलाई को होने वाले वर्क्स कमेटी चुनाव भी रद्द कर दिया गया है। इस मामले पर मजदूर यूनियन ने गहरी आपत्ति जताते हुए कहा है कि डर भय दिखाकर गलत बात के लिए कर्मचारियों को दबाया नहीं जा सकता है। इसलिए चुनाव को रद्द कर दिया है। दूसरी ओर प्रबंधन ने कहा है कि निलंबन से वर्क्स कमेटी का किसी प्रकार से संबंध नहीं है। हमने ओएफके को एक महत्वपूर्ण उत्पाद समय सीमा में देने की प्रतिबद्धता जताई है। उत्पाद पूरा होते ही वर्क्स कमेटी चुनाव की तिथि घोषित कर दी जायेगी।
मजदूर यूनियन के कार्यसमिति सचिव राकेश दुबे ने कहा कि जीआईएफ के एमपीवी अनुभाग में शनिवार को हुई घटना में एक जेडब्ल्यूएम के दुर्व्यवहार का विरोध किया और उनकी शिकायत पर 3 साथियों महासचिव मनोज साहू राजेन्द्र कुर्मी और कमल को बिना किसी वजह के सस्पेंड कर दिया गया । प्रशासन का यह कार्य तानाशाही रवैए को दर्शाता है।प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ छल किया है।जी आई एफ प्रशासन को इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा ।प्रबंधन निर्माणी में आतंक का माहौल बनाना चाहता है।
इनका कहना है
निलंबन अनुशासनात्मक कार्यवाही है इसका कार्यसमिति चुनाव से कोई संबंध नहीं है। ओएफके को समय सीमा में महत्वपूर्ण उत्पाद देना है।उत्पाद आपूर्ति होते ही चुनाव करा लिए जायेंगे।
कुमार मनीष
प्रशासनिक अधिकारी/पीआरओ
जीआईएफ जबलपुर