जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पटना सिविल कोर्ट को बम से  उड़ाने की धमकी, रजिस्ट्रार के मेल पर आया मैसेज

2 महीने पहले भी मिली थी धमकी

पटना सिविल कोर्ट को बम से  उड़ाने की धमकी, रजिस्ट्रार के मेल पर आया मैसेज

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इमेल में लिखा है कि, कोर्ट परिसर में RDX रखा गया है। इस सूचना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

फिलहाल आधिकारिक तौर पर पटना SSP को कोर्ट की ओर से इन्फॉर्म किया गया है। बम की सूचना के बाद आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है।

फिलहाल सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया है। अधिवक्ता अंजुम बारी ने कहा कि धमकी मिलने की यह चौथी घटना है।

रजिस्ट्रार के मेल पर आया धमकी वाला मैसेज

सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार के मेल पर 11 बजे धमकी मिली। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। बताया गया कि, एक ईमेल आया है, जिसमें लिखा है- 16.10.2025 को सिविल कोर्ट, पटना परिसर में RDX IED लगाए गए हैं। इस बारे में पटना एसएसपी को जानकारी दी गई, डिसके बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने का अनुरोध किया है।

2 महीने पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले 28 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ई-मेल में लिखा गया, ‘4RDX ILEDs न्यायधीश के रूम और कोर्ट कैंपस में लगाए हैं। यह अभियान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किया गया है।’

‘बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button