जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ये चमक ये दमक, फुलवन में महक…ये गाना को लेकर बड़ा दावाः जबलपुर के गायक मिठाईलाल चक्रवती ने कहा 2011 में लिखा फिर गाया था

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। ये चमक ये दमक, फुलवन में महक…सब कुछ सरकार तुम्ही से है’ ये गाना आजकल सबकी जुबान पर है। कोई भी धार्मिक आयोजन इस गाने के बगैर अधूरा है। इस गीत को लिखने और गाने लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जबलपुर के प्रसिद्व लोकगीत गायक मिठाईलाल चक्रवती ने साल 2011 में इस गीत को लिखा और उसे अपनी आवाज में गाकर टी सीरीज कंपनी को भेजा था। इसी साल नवरात्रि में टी-सीरीज कंपनी ने रिलीज किया था। लोकगीत गायक मिठाईलाल इस पर किसी भी तरह का दावा नहीं कर रहे हैं बस उनका कहना है कि इस गीत को उनके नाम से जाना जाए। मालूम हो कि इस गीत को इंदौर रजवाड़ा में रहने वाले सुधीर व्यास ने अपनी आवाज दी है और यह गाना पूरे देश में विख्यात हो चुका है। इस गीत के कई वर्जन सुधीर व्यास ला चुकें हैं।

बेटे मिथुन चक्रवती ने धुन बनाई थी
अपने जमाने के प्रसिद्व लोकगीत गायक मिठाईलाल चक्रवती ने बताया कि साल 2011 में इस गीत को लिखा था और जिसकी धुन बेटे मिथुन चक्रवती ने बनाई। गीत गाकर मैंने रिकार्ड कर टी-सीरीज कंपनी को भेजा था। जहां गीत सिलेक्ट हुआ और मुझे बुलाया गया। उस समय दर्शन कुमार कंपनी का सब कामकाज देख रहे थे। उन्होंने इस गीत को नवरात्रि में रिलीज किया। परंतु एक बात अफसोस है कि इस गीत को आज तोड़ मरोड़ कर कुछ गायकों ने गाया है और मेरी सहमति तक नहीं ली है। मेरा यही कहना है कि गीत का श्रेय दिया जाए, क्योंकि गीत लिखने और गाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

खुद नहीं लिखा भजन, कहीं सुने थेः सुधीर व्यास
अपने भजन के लिए मशहूर गीतकार सुधीर व्यास अपने संगीत के कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों जबलपुर पहुंचे. यहाँ उन्होंने एक न्यूज टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ने बताया कि उन्होंने इस भजन को खुद नहीं लिखा, बल्कि उन्होंने इस भजन के बोल कहीं से सुने थे. इसके बाद उन्होंने इसके बोल को अपने भाव में ढाला और उसे एक ऐसा नया रूप दे दिया, जिसकी धुन में आज पूरा देश लीन हो चुका है। इसे सुनकर आज पूरा देश इस भजन के संग भगवान की भक्ति में डूबा हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button