OLA का ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल 18 हजार डाउन पेमेंट पर जानिए पूरी डिटेल्स

OLA का ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल 18 हजार डाउन पेमेंट पर जानिए फीचर्स से कीमत तक की डिटेल्स जब भारत देश में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई थी आप आपकी अच्छी पकड़ बना ली थी। तब से लोग इस स्कूटर के पीछे दीवाने हो गए है। इस स्कूटर को लोगो ने इसके टॉप फीचर्स तथा लुक के साथ काफी पसंद किया गया था। वहीं इसका ड्यूल सस्पेंशन, फुट्रेस्ट और ग्रैब हैंडल सभी काफी जबरदस्त है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ ₹18000 में आप नई Ola S1 Air को घर ला सकते हैं।
OLA का ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल 18 हजार डाउन पेमेंट पर जानिए पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़िए :- सेकंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान,वरना लग सकता है लाखों रुपए का चूना
आपको इसके कीमत के बारे में बात करते है तो ये आपको शोरूम की कीमत ₹109099 होती है जिस पर कई प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं। हालांकि दिल्ली सहित अन्य शहरों में आपको इसपर सब्सिडी भी मिलती है। इसीलिए हर शहर में इसकी कीमत थोड़ी बहुत अलग हो सकती है। ओला S1 एयर के 3 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। इसमें 2 किलोवाट आवर, 3 किलोवाट आवर और 4 किलोवाट आवर का बैट्री पैक मिलता है।
दमदार बैटरी के साथ शानदार लुक
ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.98 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक वाले इस स्कूटर में कोरल ग्लैम, नियो मिंट, जेट ब्लैक, मार्शमैलो और पोर्शलेन वाइट कलर का ऑप्शन मिलता है। यह स्कूटर अपने सेगमेंट में नए और शानदार फीचर्स शामिल किये गए है।
अगर आप आज Ola S1 Air खरीदने की सोच रहा है तो सिर्फ 18000 की डाउन पेमेंट में से घर ला सकते हैं। इसके बाद बची हुई राशि को आप लोन द्वारा चुका सकते हैं। इस लोन की अवधि 1 साल से लेकर 3 साल तक की हो सकती है, जिसमें आप किस्तों के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं। बैंक दिए गए लोन पर 10% का ब्याज लगती है। अगर आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने ₹3197 का एमआई भरना होगा।
यह भी पढ़े :-
OLA का ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल 18 हजार डाउन पेमेंट पर जानिए पूरी डिटेल्स