
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत से महायुति का उत्साह सातवें आसमान पर है। महायुति तीसरी बार महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जीत पर खुलकर चर्चा की। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज की जीत से साफ हो गया है कि मोदी जी ने जो नारा दिया था, एक हैं तो सेफ हैं, उसके साथ पूरा राज्य है। सभी को आभार, खासकर लडली बहिन, लाडले भाई और लाडले किसानों समेत सभी को आभार व्यक्त करना चाहता हूं। महाराष्ट्र की जनता ने जिस तरह की अप्रत्याशित जीत हमें दी है, इससे साफ है कि महाराष्ट्र प्रधानमंत्री मोदी जी के पीछे है। मोदी जी के नारे को यथार्त में लाते हुए महाराष्ट्र के सभी समाज के लोगों ने एकता दिखाते हुए राज्य में मतदान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे पर बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति की तीनों बड़ी पार्टियां बीजेपी, अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर इस बारे में चर्चा करेंगी। सीएम पद को लेकर महायुति में कोई विवाद नहीं है। हम इस पर चर्चा करने के बाद फैसला करेंगे। शिवसेना और एनसीपी के बंटवारे पर बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोगों ने अपना निर्णय सुना दिया है। शिवसेना एकनाथ शिंदे को मिली है और एनसीपी अजित पवार को मिल गई है। जनता ने भी इस पर मुहर लगा दिया है।
सीएम एकनाथ शिंदे का आभार- फडणवीस
साधु-संतों का जिक्र करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में संतों की परंपरा का निर्वाह करने वाले अलग-अलग पंथों के साधु-संतों का आशीर्वाद हमको मिला है। उन्होंने ‘एक रहगें तो सेफ रहेंगेÓ के नारे को गांव के घर-घर में पहुंचाया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत सभी पार्टियों ने एक साथ मिलकर यह विजय प्राप्त की है। यह विजय महायुति की है।