जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

डेंटल क्लिनिक सहित 5 दुकानों में एक साथ हुई चोरी, पुलिस और व्यापारियों के बीच हुई झड़प

जबलपुर यश भारत | छत की चादर काटकर अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच दुकानों पर धावा बोल दिया। यह घटना हनुमानताल थाना अंतर्गत भान तलैया क्षेत्र की बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस एवं व्यापारियों के बीच झड़प की स्थिति निर्मित हो गई।

जिसके बाद सभी व्यापारी थाने जा पहुंचे। जानकारी के मुताबिक हनुमान ताल थाना अंतर्गत भान तलैया क्षेत्र में बने मथुरा सेठ मार्केट की पांच दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा 6 एवं 7 मार्च की दरमियानी रात चोरी कर ली गई। बताया जा रहा है की दुकानों के ऊपर टीन की चादर लगी हुई थी, जिसे मटर की मदद से काटते हुए चोरों ने एक साथ पांच दुकानों पर चोरी कर डाली।

02 1

ड्राज में रखें 20 हजार गायब
इस संबंध में खड़े डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉक्टर सौरभ खरे ने बताया कि भन्तालैया स्थित मथुरा सेठ मार्केट में उनके क्लीनिक है। सुबह के वक्त उन्हें फोन द्वारा क्लीनिक में चोरी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर देखा तो छत की सीलिंग टूटी हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो ड्राज में रखें 20 हजार रूपए कैश एवं क्लीनिक में लगी लाइट गायब थी। डॉक्टर खरे ने बताया कि उनके क्लीनिक से ही लगी लगभग पांच दुकानें हैं, जिनमें मेडिकल शॉप, किराना दुकान इत्यादि शामिल है। सभी दुकानों में एक ही पैटर्न पर चोरी की गई है।

एक दुसरे पर लगाया गालियां देने का आरोप
व्यापारियों ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल हनुमान ताल थाने में इसकी सूचना दी। जिसपर पुलिस काफी देर बाद उनकी दुकानों में पहुंची। व्यापारियों ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए उल्टा उनको ही गालियां देना शुरू कर दी। वही वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी भी व्यापारियों द्वारा गाली गलौज करने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में यह चोरी की गई है वहां पर लाखों का सामान रखा हुआ था। वहीं अब आक्रोशित व्यापारी हनुमान ताल थाने का घेराव करने की बात कर रहे हैं।

01 1

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button