गुना। महाभारत कालीन प्राचीन मंदिर श्री हनुमान टेकरी पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक बार फिर चोरों ने धावा बोलकर भगवान के मुकुट और चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। दान पेटियां तोड़कर चढ़ावा भी ले गए। करीब तीन-चार लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। इस दौरान मंदिर में मौजूद दो गार्ड को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनसे मारपीट की। बदमाश चाकू और सब्बल लेकर आए थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के खोजी श्वान की भी मदद ली जा रही है। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
गार्ड नहीं कर पाया मुकाबला
हनुमान टेकरी के सुरक्षाकर्मी बाबू सिंह ने बताया कि रात में मंदिर का गेट खुला हुआ देखा तो खिड़की से भीतर झांका। दूसरे सुरक्षाकर्मी शिशुपाल यादव को आवाज भी लगाई, पर कोई जवाब नहीं मिला। भीतर जाने पर दो बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मंदिर के गर्भ गृह में दो अन्य बदमाश भी मौजूद थे। एक बदमाश हाथ में सब्बल और चाकू लेकर हमला करने आया। बदमाशों से मुठभेड़ होती रही, लेकिन वे चार थे और मैं अकेला। मेरे पास लाठी थी उनके पास चाकू और सब्बल जैसे हथियार थे। ऐसे में भागना पड़ा और नीचे दूसरे मंदिर में हो रही रामायण के महाराज को घटना बताई। तब तक बदमाश भाग चुके थे।