विश्व की सबसे बड़ी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस जबलपुर में , तीसरी बार आयोजित होगी
ब्रम्हर्षि मिशन समिति, जबलपुर के रजत-जयंती वर्ष पर हो रहा आयोजन

जबलपुर यशभारत। 6,7 एवं 8 जनवरी को विश्व की सबसे बड़ी वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस जबलपुर में , तीसरी बार आयोजित होगी यह आयोजन ब्रम्हर्षि मिशन समिति, जबलपुर के रजत-जयंती वर्ष पर हो रहा। यह बात पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए आयोजन समिति की प्रमुख सलाहकार परमपूज्य साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने कही। उन्होंने कहा कि बताया कि आयोजन पूज्य स्वामी विश्वभारती दीदी (यूके) एवं प्रो. राजेन्द्र अरुण (मॉरिशस) की स्मृति में समर्पित है । आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय विश्नोई ने बताया कि भारत सरकार, म.प्र. शासन एवं जबलपुर नगर पालिक निगम के द्वारा इस आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
साथ ही इस आयोजन के उदघाटन सत्र में सांसद एवं प्रखरवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी एवं आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे उपस्थित रहेंगे । आयोजन के संयुक्त अध्यक्ष पंडित अशोक मनोध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रीरामलीला समिति गढ़ा, जाबालिपुरम द्वारा शबरी प्रसंग एवं नंदी ग्राम की एक शाम का मंचन होगा । एवं दिनांक 6,7 एवं 8 जनवरी को अंजनिया जिला मंडला के ग्राम सीतारप्टम की वनवासी रामधुन मण्डली द्वारा अखण्ड रामधुन की प्रस्तुति होगी । आयोजन समिति के सचिव डॉ. अखिलेश गुमाश्ता ने बताया कि तृतीय वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस की सफलता हेतु लगभग 13,000 सुन्दरकाण्ड पाठ डॉ. विनोद दुबे एवं डॉ. राजेन्द्र नेमा के संयोजन में किए गये हैं जिसकी पूर्ण आहुति 05 जनवरी को मानस भवन में होगी इसके उपरांत सायं ग्वारीघाट में नर्मदाआरती नगरपालिक निगम जबलपुर के सहयोग होगी।
वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर में लगातार तीसरी बार वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिनांक 6,7 एवं 8 जनवरी 2023 को मानस भवन,जबलपुर में होगा । इस वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस की विषयवस्तु रामायण की सौम्य शक्ति है । विश्व के रामायण पर होनेवाले कार्यक्रमों में यह एक अनूठा एवं एकमात्र आयोजन है जहाँ रामायण पर अकादमिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक एवं संस्कृतिक विधा के विद्वान एकमंच पर उपस्थित होते हैं विश्व भर की दृष्टि को आकृष्ट करनेवाले इस आयोजन में संस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का भी समावेश किया गया है ।