
जबलपुर यश भारत।माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत आने से दुनियाभर मे अफरा-तफरी मच गई है. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज की वजह से एयरलाइंस सहित कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है और कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन अचानक स्क्रीन (Blue Screen of Death) हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट की इस गड़बड़ी के चलते दुनियाभर पेमेंट गेटवे सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
सर्वर ठप्प –भारत में भी इसका असर होने की खबरें आ रही हैं. मुंबई एयरपोर्ट और गोवा एयरपोर्ट पर सर्वर ठप होने की तस्वीरें सामने आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर चेक इन सिस्टम ठप होने के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है.आकासा एयर ने सेवाएं बाधित होने की पुष्टि की है. एयरलाइंस ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है.
स्पाइसजेट की सेवाएं भी प्रभावित-इस आउटेज से स्पाइसजेट की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. कपंनी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “हम फिलहाल अपने Service Provider के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग और चेक-इन सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके कारण हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन पूरा करने के लिए सामान्य समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें.”

CrowdStrike नाम के एंटी-वायरस कंपनी के अपडेट् की वजह –खबर ये आ रही है कि ये दिक्कत हाल ही में हुए CrowdStrike नाम की एंटी-वायरस कंपनी के अपडेट की वजह से हुई है. ये समस्या अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी दफ्तरों को भी प्रभावित कर रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं.
किन-किन सेवाओं और देशों पर असर?-सिडनी, नीदरलैंड्स, दुबई, बर्लिन में भी हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. तमाम बड़े शहरों में सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट में हैं और उन्हें उड़ान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस आईटी संकट की वजह से टिकट बुकिंग और चेकिंग नहीं हो पा रही है.वहीं ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव टेलीकास्ट बंद हो गया है. लंदन के स्टॉक एक्सचेंज, इजरायल के सेंट्रल बैंक पर भी असर पड़ा है. ब्रिटिश रेलवे और यूके की रेल सेवाओं पर भी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खामी का असर देखने को मिला है. भारत की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत तमाम शहरों में हवाई यातायात प्रभावित हुई हैं, वहीं दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट में अब यात्रियों को मैन्युअल टिकट जारी किया जा रहा है.
यह विडियो लंदन के गैटविक हवाई का है अड्डे के प्नबंधन कहा है कि वैश्विक आउटेज के कारण “यात्रियों को कुछ देरी का अनुभव हो सकता है”।एक्स पर, हवाईअड्डे ने पोस्ट किया: “हम वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट मुद्दों से प्रभावित हैं, इसलिए यात्रियों को चेक इन करते समय और सुरक्षा से गुजरते समय कुछ देरी का अनुभव हो सकता है। ऐसे ही विडियो बहुत से देशों से सामने आए हैं।
न्यूज चैनल हुआ ऑफ एयर-बीबीसी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में स्काई न्यूज़ चैनल ऑफ़ एयर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में टेलिकम्यूनिकेशन ग्रुप टेलस्ट्रा की सेवाओं में बाधा आ रही है. अमेरिका के यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने दुनियाभर में अपनी उड़ानों को रोक दिया है. इनके जो भी फ़्लाइट उड़ान में हैं, उन्हें छोड़कर कोई भी विमान फ़िलहाल उड़ान नहीं भरेगा.
अकासा एयर ने किया ट्वीट “-हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर समस्या आने की वजह से बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग मैनेजमेंट सर्विस सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सर्विस अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी. वर्तमान में हम एयरपोर्ट्स पर मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस का पालन कर रहे हैं. इसलिए तत्काल यात्रा करने वाले यात्रियों से गुजारिश की जाती है कि वे हमार काउंटरों पर चेक-इन करने के लिए एयरपोर्ट्स पर जल्दी पहुंचे।
मीडिया हाउसों पर भी असर-अचानक आई इस गड़बड़ी ने टीवी चैनलों से लेकर कई मीडिया हाउस के कामकाज को भी बुरी तरह प्रभावित किया। हालांकि, भारत में विमान कंपनियों को छोड़कर अन्य किसी पर इसका ज्यादा असर तो नहीं पड़ा लेकिन हां कुछ घंटों के लिए ही सही ये देश भी दशकों पीछे चला गया। अब सरकारें माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क साधने में जुटी हैं। इस एक झटके ने हमें दो सीख दे दी हैं, पहला- किसी एक सिस्टम पर निर्भरता आपको दशकों पीछे ले जा सकता है और दूसरा- एक सिस्टम इतना ताकतवर है कि वो आपको डुबो सकता है।
अब तक के बड़े अपडेट्स