ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंदा. एक की मौत, दूसरा गंभीर
जबलपुर यशभारत।तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुंसौर के पास एक ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया।इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चरगवां के ग्राम तिखारी में रहने वाले अभि ठाकुर और प्रकाश ठाकुर शहर में मजदूरी करते थे। दोनों रोजाना की तरह काम खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम वापस घर जा रहे थे। जैसे वे ग्राम घुन्सौर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक के चालक ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गये और दूर तक घिसट गए। बाइक सवार जबलपुर में कहीं मजदूरी का काम करते हैं वह जब बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान घुंसौर के पास विपरीत दिशा से आ रहे आईसर ट्रक के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी।