सायबर फ्राड के आरोपी को राजस्थान से पकड़कर जबलपुर ले आई राज्य सायबर सेल की टीम

रातों-रात राजस्थान से पकड़ कर पुलिस लाई शहर-राज्य सायबर सेल की टीम की एसआई संध्या चंदेल ने बताया कि दीपांशु गुप्ता नाम के युवक को एक ऑनलाइन लिंक प्राप्त हुई जिससे कि शेयर ट्रेडिंग में पैसा डबल करने के नाम पर मैसेज भेजा गया था , युवक द्वारा इस लिंक पर क्लिक किया गया है जिसके बाद धीरे-धीरे युवक के अकाउंट से 19 लाख रुपए गायब हो गए, इस बात की शिकायत दीपांशु गुप्ता द्वारा राज्य सायबर पुलिस को दी गई ।राज साइबर पुलिस की टीम ने मामले में जांच पड़ताल प्रारंभ करते आरोपी को पकड़ने तुरंत ही राजस्थान की ओर रवाना हो गई। जांच में यह बात सामने आएगी अकाउंट विकास यादव नामक के युवक द्वारा संचालित किया जा रहा है राजस्थान में विकास यादव की लोकेशन ट्रेस करके उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और शहर लाकर पूछताछ की जा रही है ।विकास यादव के एकाउंट में 10 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होना भी पाया गया है। मामले को लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है और जल्दी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
